उज्जैन। महाकाल के हर भक्त की आस्था होती है कि जब वह उज्जैन जाए तो भस्म आरती में शामिल हो, महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगह टिकट उपलब्ध है, क्योंकि प्रतिदिन निश्चित संख्या में निर्धारित नियम के तहत भस्मारती में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है. हाल ही में महाकाल मंदिर प्रशासन द्वारा ऑफलाइन भस्मआरती की बुकिंग में कुछ बदलाव किया गया है, अगर आप भी भस्म आरती में शामिल होना चाहते हैं तो जानिए कैसे होगी टिकट की बुकिंग.
अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करेंगे तो जान लीजिए शर्त
बता दें कि बाबा महाकाल की भस्मआरती के लिए 60 दिन पहले से ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. दर्शन के ठीक 2 दिन पहले भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. एक श्रद्धालु अपने अकाउंट से सिर्फ 10 लोगों की टिकट बुक कर सकता है. श्रद्धालु को ऑनलाइन बुकिंग के लिए 200 रुपए देने होंगे।
भस्म आरती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर करें बुकिंग
आप आधिकारिक वेबसाइट shrimahakaleshwar.com पर जाएं. होमपेज पर जाकर Mahakal Darshan/Bhasm Aarti Booking का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
इसके बाद दर्शन या आरती की तारीख को सेलेक्ट करें अब आप यहां अपना पंजीकरण करें. यहां पर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर की आवश्कता पड़ सकती है। बुकिंग होते ही आपको अपने मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा। बाबा महाकाल की भस्म आरती विश्व प्रसिद्ध है, इसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और ऑफलाइन और ऑनलाइन टिकट की बुकिंग पहले से ही कर देते हैं।
ऐसे बुक होगी ऑफलाइन टिकट
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने ऑफलाइन भस्मआरती की बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव किया है. ऑफलाइन भस्मआरती के टिकट के लिए प्रतिदिन शाम को 7 से रात 9 बजे तक मंदिर के काउंटर से फॉर्म मिलेंगे। भक्तों को इस फॉर्म को भरना होगा और रात को 11:00 से पहले जमा करना होगा। फॉर्म जमा होने के बाद सीटें अगर उपलब्ध होगी तो भक्तों को टिकट दे दिया जाएगा। उसी दिन सुबह होने वाली भस्म आरती में श्रद्धालु शामिल हो सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले ऑफलाइन टिकट की बुकिंग एक दिन पहले होती थी, लेकिन अब बदलाव कर दिया गया है जिससे भक्तों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।