उत्तर प्रदेश के बरेली से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नेत्रहीन बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हत्या करने के बाद आरोपी बुजुर्ग के शव को खेत में फेंक कर फरार हो गया है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नेत्रहीन बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बुजुर्ग की हत्या उन्हीं के भतीजे ने की है. भतीजे का अपने चाचा के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय नेत्रहीन नेतराम खेत पर पॉपुलर के सूखे पत्ते लेने गए थे, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटे. परिवार ने सोचा कि वह खेत पर ही सो गए होंगे. जब गांव वाले खेत पर काम करने गए तो उन्होंने देखा कि नेत्रहीन नेतराम का शव खेत में पड़ा हुआ है. गांव वालों ने तुरंत परिवार को इस बारे में सूचना दी. मामले की जानकारी होते ही परिवार के लोग रोते बिलखते हुए शव के पास पहुंचे.
भतीजे पर जताया हत्या का शक
इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को हत्या की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नेत्रहीन बुजुर्ग की मौत गला दबाने से हुई थी. मृतक नेतराम के परिजन ने बताया कि मृतक का पिछले दो महीनों से जमीन के एक हिस्से को लेकर भतीजे से विवाद चल रहा था और उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी.
बुजुर्ग को मिली थी जान से मारने की धमकी
धमकी के सबंध में मृतक ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी. पुलिस अगर मृतक की शिकायत पर कार्रवाई करती तो आज वह हमारे बीच होते. मृतक के परिवार वालों ने भतीजे पर भी हत्या शक जाहिर किया है. मृतक नेतराम के नाम सात बीघा जमीन है. पुलिस और परिवार को शक है कि कहीं उनकी हत्या जमीन के लिए तो नहीं की गई है. पुलिस ने शक के आधार पर भतीजे को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है.
वहीं पूरे मामले में एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नेतराम की गला दबाकर हत्या की गई है. जल्द ही नेत्रहीन बुजुर्ग की हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.