120 रुपए के लिए हत्या! हलवाई ने बच्चों से नाश्ते का पैसा मांगा, घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला

ग्वालियर में एक हलवाई को नाश्ते के रुपए मांगना इतना भारी पड़ गया. महज 120 रुपए के नाश्ते के भुगतान को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने हलवाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही पूरे इलाके दहशत फैल गई. वहीं, घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की शिकायत की आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मुरार के सिंहपुर रोड इलाके में रामबरन पाल नाश्ते की दुकान चलाते थे. दोपहर के समय कुछ बच्चों ने जाकर दुकान पर नाश्ता किया और उसके बाद वह बिना पैसे दिए ही जाने लगे. इसी को जब हलवाई रामबरन ने नाश्ते के रुपए मांगे तो सभी बच्चे वहां से भागने लगे, लेकिन रामबरन और उसके भाई ने दो बच्चों को पकड़कर उन्हें डांट दिया. इस बीच दोनों बच्चों ने अपने घरवालों को फोन कर दिया और कुछ देर बाद इन बच्चों के घरवाले हवलाई की दुकान पर पहुंच गए.

घटना के बाद फरार हुए तीनों आरोपी

बच्चों के घरवालों के पहुंचने से पहले ही रामबरन दुकान से अपने घर जा चुका था, जिसके बाद बच्चों के परिजन रामबरन के घर जा पहुंचे. जहां उसे लात-घूसों से जमकर पीटा. आरोपियों ने हलवाई रामबरन को तब तक पीटा, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. इसके बाद मौका मिलते सभी आरोपी मौके से भाग निकले. परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल रामबरन को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. मुरार पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर उम्मीद पाल, भान सिंह पाल सहित एक अन्य आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.