दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें गोकलपुर सीट पर उम्मीदवार बदला है. प्रमोद कुमार जयंत की जगह अब ईश्वर बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है. मुंडका सीट से धर्मपाल लाकड़ा, ओखला से अरीबा खान और किराड़ी सीट से राजेश गुप्ता को टिकट दिया है. पालम विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मांगे राम को उम्मीदवार बनाया है.

मुंडका सीट से उम्मीदवार धर्मपाल लाकड़ा आज ही आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. हाथ का साथ थामने के कुछ ही घंटे बाद पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. लाकड़ा के साथ ही पार्षद राजेश गुप्ता किराड़ी ने भी कांग्रेस का दामन थामा. किराड़ी वार्ड नंबर 39 से पार्षद हैं. दोनों नेताओं ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और प्रभारी काजी निजामुद्दीन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.

किस सीट से किसे बनाया उम्मीदवार

विधानसभा सीट प्रत्याशी
मुंडका धर्मपाल लाकड़ा
किराड़ी राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन कुंवर करण सिंह
पटेल नगर कृष्णा तीरथ
हरि नगर प्रेम शर्मा
जनकपुरी हरबानी कौर
विकासपुरी जितेंद्र सोलंकी
नजफगढ़ सुषमा यादव
पालम मांगे राम
आर.के. पुरम विशेष टोकस
ओखला अरीबा खान
विश्वास नगर राजीव चौधरी
गांधीनगर कमल अरोड़ा
शाहदरा जगत सिंह
घोंडा भीष्म शर्मा
गोकलपुर ईश्वर बागड़ी

अब तक 63 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है कांग्रेस

बता दें कि 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 63 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इससे पहले कांग्रेस तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र सीट ओखला से पार्षद अरीबा खान को टिकट दिया है.दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा. 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.