इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई खुलासे

इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धार जिले के दो तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स चरस और गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए दोनों ही आरोपी धार जिले के रहने वाले हैं जो इंदौर और राजस्थान में ड्रग्स सप्लाई करते थे। डीसीपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक पिछले दिनों राजस्थान के दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा था। जिस में मोहसिन पिता इकबाल और शाहबाज पिता सहजाद को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था, पकड़े गए दोनों आरोपियों से एमडी ड्रग्स मिली थी। दोनों ही आरोपियों का जब रीमांड लेकर पूछताछ की गई तो इन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किये दोनों ही आरोपियों के घर पर जब पुलिस ने दबिश दी तो पुलिस के हाथ एक बड़ी खेप लग गई।

  आरोपी मोहसिन और शाहबाज के घर से पुलिस ने 102 ग्राम एमडी ड्रग्स 1 किलो 46 ग्राम चरस और 3 किलो 882 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़ी गई ड्रग्स की क्रीम कीमत 12 लख रुपए से अधिक की है, डीसीपी ने बताया कि दोनों ही आरोपी मजदूरी का काम करते थे। जिसके बाद वह ड्रग्स की लत में लग गए और जल्दी पैसा कमाने के लालच में यह ड्रग की तस्करी करने लगे बता दें की पूर्व में कुछ दिन पूर्व दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था। जिसके बाद इन आरोपियों की लिंक पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने अजमेर पहुंचकर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

बताया गया है कि जितने भी ड्रग्स धार जिले से आ रही थी, यही दोनों आरोपी वहां से सप्लाई करते थे वहीं इंदौर में भी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर यह ड्रग्स बेचते थे। फिलहाल दोनों ही मुख्य आरोपी हैं, जो ड्रग्स की सप्लाई करते थे। फिलहाल यह ड्रग्स कहां से लेकर आते थे इसकी जानकारी अब पुलिस निकालने में जुटी है। दोनों ही आरोपियों पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं फिलहाल पुलिस अब इन आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ करेगी, जिसमें और भी मामले के खुलासे होने और अन्य आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना है।