16 मौतें-56000 एकड़ जमीन खाक, कैलिफोर्निया में आग का तांडव जारी, ऐसे हैं ताजा हालात

अमेरिका में इस समय आग का तांडव देखने को मिल रहा है, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग आज तक बुझ नहीं पाई है. कैलिफोर्निया के गवर्नर ने बताया कि ये इतिहास की सबसे बड़ी आग है. इस आग में अमेरिका का अरबों डॉलरों का नुकसान हुआ है. 1 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है तो वहीं कई फिल्मी सितारों और नेताओं के घर भी इस आग में जलकर खाक हो चुके हैं. जिसमें 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कई लोगों के लापता होने की आशंका है.

इस आग ने 56 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है. अधिकारियों को डर है कि ये आग जल्द नहीं बुझाई गई, तो बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.

इस आग पर काबू पाने के लिए बीते मंगलवार से कोशिश की जा रही हैं, हवाएं तेज होने के कारण इस पर काबू नहीं पाया जा सका है. अमेरिका युद्ध स्तर पर इस आग को बुझाने में जुटी हुई है, क्योंकि इस आग ने कई शहरों को पूरी तरह उजाड़ दिया है.

1,600 अग्निशमन उपकरणों और 71 हेलीकॉप्टर तैनात

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा कि राज्य के इतिहास में सबसे भीषण आग है. इस आग को बुझाने के लिए मेक्सिको भी साथ आया है. आग बुझाने के लिए लगभग 1,600 अग्निशमन उपकरणों और 71 हेलीकॉप्टरों के साथ 14,000 फायर फाइटर्स को तैनात किया गया है.

आग की मौजूदा स्थिति क्या है?

यह आग लगातार बढ़ती जा रही है. पालिसैड्स जंगल की आग लॉस एंजिल्स में सैन फर्नांडो घाटी तक पहुंच चुकी है. लगातार बढ़ रही आग को देखते हुए एनकिनो और ब्रेंटवुड में सुरक्षित स्थानों पर जाने का ऐलान किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार पैलिसेड्स आग पर 11 प्रतिशत काबू पा लिया गया है. ईटन में लगी आग पर 15 प्रतिशत काबू पा लिया गया है, केनेथ आग पर अब 80 प्रतिशत काबू पा लिया गया है, और हर्स्ट आग पर 76 प्रतिशत काबू पा लिया गया है. बाकी जगहों लगी आग को बुझाने के लिए फायर फाइटर्स लगे हुए हैं.

अब तक अमेरिका को कितना नुकसान?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस आग से अमेरिका को लगभग 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जो आगे और भी बढ़ सकता है. इस आग में कई शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. हजारों लोगों का घर जलकर खाक हो गया है. लाखों लोगों को सड़क और राहत शिविरों में रात गुजारनी पड़ रही है. इस आग ने अपनी चपेट में हॉलीबुड को भी लिया है. इसमें कई एक्टर के घर जलकर खाक हो गए हैं. आग के लगातार फैलने के कारण नुकसान का खतरा और ज्यादा बढ़ता जा रहा है.

आग की सही जानकारी के लॉन्च हुई वेबसाइट

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने जंगल की आग से संबंधित गलत सूचना और दुष्प्रचार से निपटने के लिए एक नई वेबसाइट, CaliforniaFireFacts.com लॉन्च की है. वेबसाइट का उद्देश्य ऑनलाइन और राजनीतिक नेताओं की तरफ से फैलाई गई झूठी जानकारियों का मुकाबला करना है. इसके साथ ही आग का सही अपडेट क्या है, इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी.