सपा सांसद बर्क के खिलाफ एक और एक्शन, सड़क से लगी सीढ़ियों को हटाया गया

संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ एक और कार्रवाई की गई है. मकान के सामने सड़क से लगी सीढ़ियों को हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पालिका की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. डीएम के आदेश पर संभल में ‘अतिक्रमण हटाओ’ अभियान चलाया जा रहा है. संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप है. बिजली विभाग ने बर्क पर 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया है. बिजली विभाग ने FIR दर्ज करवाई है. सांसद के घर की बिजली भी आज काट दी गई है.

संभल सांसद पर बिजली चोरी का आरोप

बिजली विभाग की टीम भारी सुरक्षा बलों के साथ एमपी जियाउर रहमान बर्क के घर पर पहुंची थी. बिजली विभाग की टीम को जांच में मीटर में खराबी मिली है. बिजली विभाग ने मीटर रीडिंग और वहां पर तथ्यों के हिसाब से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जुर्माना तय किया है. विभाग ने एक करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया है. बिजली चेकिंग के दौरान उनके पिता पर बिजली कर्मचारियों को धमकाने का आरोप है. सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर उनके पिता के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

बर्क के घर पर कुल 16.5 किलोवाट लोड दर्ज

बिजली विभाग के सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने गुरुवार को बताया था कि बर्क के घर पर कुल 16.5 किलोवाट लोड दर्ज किया गया. 2 किलोवाट के दो कनेक्शन थे. एक जिया उर रहमान बर्क के नाम पर और दूसरा उनके दादा के नाम पर. जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है. मीटर की एमआरआई भी कराई गई है.

बिजली विभाग सबसे भ्रष्ट है- बर्क के पिता

बर्क के पिता ने प्रशासन पर बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग सबसे भ्रष्ट है. वसूली का काम करता है. माहौल बिगाड़ने की साजिश हो रही है. ये कुछ करवा के मानेंगे. घर में सोलर पैनल लगा है. जनरेटर भी है. सरकारी बिजली की खपत नहीं होती इसलिए मीटर में जीरो रीडिंग आए.