3 को गोली मारकर पहाड़ी पर चढ़ा, बोला- ‘मैंने नहीं किया किसी का रेप’ फिर कर ली आत्महत्या

मध्य प्रदेश के छतरपुर में रेप के एक आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. खुद आत्महत्या करने से पहले आरोपी ने पीड़िता और उसके पूरे परिवार को घर में घुसकर गोली मार दी. आरोपी ने 7 अक्टूबर को पीड़िता समेत उसके परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी. इससे बाद से वह फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. मंगलवार को आरोपी ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद को निर्दोश बताया और एसपी को खुद की लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी थी.

आरोपी की पोस्ट से पुलिस जब उस लोकेशन पर पहुंची तो आरोपी ने खुद को गोली मार ली. घटना का वीडियो भी सामने आया है. छतरपुर में नाबालिग रेप पीड़िता के घर में घुसकर आरोपी ने पीड़िता, उसके दादाजी और चाचा को गोली मारी थी. इसके बाद रेप के आरोपी भोले अहिरवार ने पहाड़ी पर खुद को भी गोली मार ली. छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूछी गांव का ये पूरा मामला है.

डेढ महीने पहले हुआ था रेप

गांव में नाबालिग के साथ डेढ महीने पहले रेप किया गया था और आरोपी भोले अहिरवार ने परिवार पर कोर्ट के बाद सुलह करने का दबाव बनाया था लेकिन परिवार ने उसकी बात नहीं मानी. इसके बाद आरोपी भोले अहिरवार ने सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर पूरे परिवार को गोली मार दी. इस वारदात में पीड़िता के दादा की मौत हो गई वहीं चाचा और नाबालिग घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

फेसबुक पर किया एक पोस्ट

उधर आरोपी भूले अहिरवार ने मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे फेसबुक पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उसने लिखा कि उसने किसी का रेप नहीं किया है और उसपर झूठा आरोप लगाकर उसे फंसाया जा रहा है. उसने आगे लिखा कि उसने गोली जरूर चलाई है. अपने पोस्ट में आरोपी ने लिखा कि वो पूछी गांव के पास पहाड़ी पर है. पुलिस उसे जाकर गिरफ्तार कर सकती है. आरोपी का ये पोस्ट देखने के बाद पुलिस पहाड़ी पर पहुंची. यहां पुलिस और आरोपी के बीच कुछ बातचीत हुई और इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई जिसका वीडियो सामने आया है.

पुलिस ने क्या कहा?

वीडियो में आरोपी युवक खुद को गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. उधर सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि आरोपी कि गिरफ्तारी का पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी और जब उसने अपनी फेसबुक पर लोकेशन दी तो टीम पहाड़ी पर पहुंची. वहां आरोपी के हाथ में देसी कट्टा था और उसने पुलिस पर पहले दो राउंड फायर किया, उसके बाद पुलिस ने जवाब में चार राउंड फायरिंग कि जिसके बाद आरोपी भोला ने अपने आपको ही गोली मार ली.