गुजरात में उत्तराखंड जैसा भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर 6 की मौत

गुजरात के भरूच जिले में मंगलवार (19 नवंबर ) को भीषण हादसा हो गया. जिले के जंबूसर के आमोद रोड के पास एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. दोनों में हुई टक्कर इतनी भयानक थी कार में सवार तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए वडोदरा शिफ्ट किया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई.

जंबूसर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जंबूसर के थाना प्रभारी निरीक्षक एवी पनामिया ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात करीब 11 बजे मगनद गांव के पास जंबूसर-आमोद मार्ग पर हुई. थाना प्रभारी ने बताया किया हादसा तब हुआ जब वेदाच गांव के 10 लोग शुक्लातीर्थ की ओर जा रहे थे. साथ ही शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की वजह से हुआ हो सकता है.

ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मृतकों की पहचान जयदेव गोहिल (23), सरस्वती गोहिल (21), हंसा जादव (35), संध्या जादव (11), विवेक गोहिल (16) और कीर्ति गोहिल (छह) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जंबूसर पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 285 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने बताया कि ड्राइवर को अब तक पकड़ा नहीं गया है.

डिवाइडर पर चढ़ गई थी बस

कुछ दिनों पहले सूरत में भी इस तरह का हादसा हुआ था. शहर के कीम ओवरब्रिज के पास एक प्राइवेट बस डिवाइडर पर चढ़ गई थी. जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब बस ड्राइवर ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लग्जरी बस सूरत से सौराष्ट्र जा रही थी. बस पलटने की घटना में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन यात्रियों को काफी चोट आई थी. बस में सवार यात्रियों का दावा था कि ड्राइवर नशे में बस चल रहा था और बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी. ऐसे में वो स्पीड में नियंत्रण नहीं कर पाया और बस पहले बिजली के एक पोल से टकराई फिर डिवाइडर पर चढ़ गई थी.