BCCI ने तय किया भारत के अगले टेस्ट कप्तान का नाम, टीम का उप-कप्तान बनने के लिए जरूरी होगी ये ‘क्वालिफिकेशन’

टीम इंडिया अब अगली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज से भारतीय टीम के नए युग की शुरुआत होगी. बीसीसीआई इस सीरीज से पहले कई बड़े फैसले ले सकती है. इसके कप्तान का नाम भी शामिल है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की जगह अब बीसीसीआई किसी और खिलाड़ी को टेस्ट का कप्तान बना सकती है. टेस्ट कप्तान बनने की रेस में एक खिलाड़ी सबसे आगे है. वहीं, उप-कप्तान के लिए दो खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.

भारत के अगले टेस्ट कप्तान का नाम तय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह भविष्य में रोहित शर्मा की जगह भारत के टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी. लेकिन अपनी फिटनेस संबंधी चिंताओं को देखते हुए वह लंबे समय के विकल्प नहीं होंगे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच में भी उन्हें कमर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध बना हुआ है. बता दें, रोहित के पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड जाने की संभावना बहुत कम है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुमराह पहले टेस्ट में टीम की अगुआई करते हुए नजर आ सकते हैं.

उप-कप्तान के लिए दो खिलाड़ियों के बीच टक्कर

अगर, जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के कप्तान बनाए जाते हैं तो बीसीसीआई उप-कप्तान के लिए एक मजबूत नाम की ओर जाएगी, जो बुमराह के चोटिल होने पर टीम की कमान संभाल सके. उप-कप्तान की रेस में ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के नाम सबसे आगे माने जा रहे हैं. कहीं ना कहीं ऋषभ पंत एक बड़े दावेदार हैं, वह पिछले कई समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और बड़े मौकों पर टीम के लिए मैच विनर भी साबित हुए हैं.

बुमराह के लिए चोट एक बड़ी समस्या

जसप्रीत बुमराह अपने करियर में अभी तक कई बार चोटिल हो चुके हैं, जिसके चलते उन्हें लंबे समय के लिए टीम इंडिया से भी बाहर रहना पड़ा है. 2018 में आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर उन्हें अंगूठे की इंजरी हुई थी. इसके बाद उन्हें 2019 के वेस्टइंडीज दौरे पर लोअर बैक इंजरी का सामना करना पड़ा. अगस्त 2022 में भी उन्हें बैक इंजरी के चलते लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था. उनकी बैक की सर्जरी भी हो चुकी है.