लोहड़ी के दिन इन चीजों का करें दान, परिवार में बनी रहेंगी खुशियां!

नए साल की शुरुआत के बाद सबसे पहला त्यौहार लोहड़ी का मनाया जाता है. इस त्योहार को पंजाबी समुदाय प्रमुखता से मनाता है. पंजाब में लोहड़ी की खूब धूम देखने को मिलती है. लोहड़ी अच्छी फसल और खुशहाली के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है. लोहड़ी का त्योहार पूरे हर्षौल्लास के साथ मनाया जाता है. लोहड़ी मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाई जाती है.

इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को है. ऐसे में लोहड़ी की धूम 13 जनवरी को नजर आएगी. लोहड़ी पर शाम के समय लोग रंग बिरंगी पोशाक पहनते हैं. इस दिन शाम के समय लकड़ियों का ढेर एकत्र करके उसमें सूखे उपले रखकर आग जलाई जाती है. फिर लोहड़ी की अग्नि की परिक्रमा की जाती है. इस अग्नि में तिल, गुड़ और मूंगफली आदि का प्रसाद अर्पित किया जाता है. महिलाएं लोक गीत गाती हैं. सभी लोग नाचते हैं.

लोहड़ी पर किया जाता है दान

इस दिन दान भी किया जाता है. मान्यता है कि लोहड़ी के दिन दान करने से परिवार में खुशियां बनी रहती है.ऐसे में आइए जानते हैं कि लोहड़ी पर किन चीजों का दान करना चाहिए.

इन चीजों का करें दान

तिल और गुड़ का दान

लोहड़ी के दिन गरीबों को तिल और गुड़ का दान करना बहुत शुभ माना गया है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन तिल और गुड़ का दान करने से सौभाग्य मिलता है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि और बरकत आती है. इस दिन गुड़ और तिल का दान करने वालों को धन का लाभ भी होता है.

गेहूं का दान

मान्यताओं के अनुसार, लोहड़ी के पर्व पर गेहूं को लाल रंग के कपड़े में बांधकर ब्राह्मण को दान देना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक हालत मजबूत होते हैं. इतना ही नहीं लोहड़ी पर गेहूं का दान करने वालों पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा करती हैं.

रेवड़ी और मक्के का दान

लोहड़ी पर रेवड़ी का दान भी करना चाहिए. इस दिन गरीब कन्याओं को रेवड़ी दान में देनी चाहिए.ऐसा करने से हमेशा घर में अन्य का भंडार भरा रहता है. लोहड़ी के दिन मक्के का दान भी किया जाता है.