भगवान सूर्य ने देवताओं को वापस दिलाया था स्वर्ग, पढ़ें उनके जन्म की कथा

ज्योतिष शास्त्र में भगवान सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. यही नहीं वो पंच देवों में से एक माने गए हैं. भगवान सूर्य को रविवार का दिन समर्पित किया गया है. वैसै रोजाना ही भगवान सूर्य को अर्ध्य देने का विधान है. भगवान सूर्य आत्मविश्वास और उर्जा के कारक माने गए हैं. वहीं भगवान सूर्य का जन्म तरह हुआ, इसका वर्णन ब्रह्म पुराण में मिलता है.