बिहार के कटिहार में आसमान से गिरे आग के गोले ने सबको हैरान कर दिया है. जिले के मनिहारी नगर पंचायत के वार्ड 10 में एक बड़ा सा पत्थर गिरा गिरा. गिरने के बाद ये पत्थर कई भागों में टूट कर बिखर गया. टूटने के बाद पत्थरों में आग लग गई. कुछ टुकड़े अभी भी सुरक्षित हैं. आग लगने की इस घटना को देखने वाला हर शख्स हैरान था. गांव के लोगों में ऐसी चर्चा रही कि उल्कापिंड गिरा है. घटना के करीब मौजूद एक युवक ने सुनहरे रंग के दिखने वाले इस पत्थर के एक टुकड़े को उठाकर अपने पैकेट में रख लिया. कुछ देर तो वो ठीक रहा फिर युवक के जेब में ही जल उठा. इससे युवक झुलस गया. युवक को मनिहारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि वार्ड 10 के ग्रामीणों ने देखा कि आकाश से तेज रोशनी के साथ कुछ गिरा. लोगों ने कुछ देर तक इसे पटाखा समझा और नजरअंदाज किया. स्थानिय निवासी वासुदेव सिंह के घर की छत पर गिरने के बाद सभी लोग बाहर निकल आए. उन्होंने देखा कि जमीन पर गिरा गोलाकार पत्थर जैसा कुछ जल रहा है. वहीं, कुछ से धुआं उठा रहा है. ग्रामीणों के जुटने पर उत्सुकतावश पत्थर पर पानी डालकर उसे बुझाया गया.
सुनहरे रंग का था पत्थर
इसके बाद पत्थर देखने में सुनहरे रंग का था. पत्थर ठंडा होने के बाद गोलू कुमार नाम का एक युवक पत्थर को अपने जीन्स के पॉकेट में रख लिया. इससे पहले कि वो घर पहुंचता, रास्ते में ही उसके जेब में रखे पत्थर में आग लग गई. वो फिर जल उठा. जलता हुआ पत्थर निकालने के क्रम में युवक का जांघ, पेट और हाथ झुलस गया.
पत्थर को लेकर दहशत में ग्रामीण
झुलसने के बाद उसे इलाज के लिए मनिहारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पत्थर को लेकर ग्रामीण डरे सहमे हैं. पत्थर को एकत्रित करके उसे रखकर पुलिस को सूचना दे दी गई है. जानकार इसे उल्कापिंड का टुकड़ा बता रहे हैं. यानी ये एक खगोलीय घटना हो सकती है. सूचना के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. अब ग्रामीण इस पत्थर को किसी खगोलशास्त्र के जानकार को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं.