MP में कोहरे के कारण हादसा; जीरो विजिबिलिटी में ट्रक से टकराई Car, 4 मजदूरों की मौत

सागर। शाहगढ़ थाना क्षेत्र के सागर-कानपुर राजमार्ग पर मजदूरों को लेकर जा रही कार कोहरे के कारण सुबह करीब नौ बजे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना में कार सवार चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि राजमार्ग के एक हिस्से के निर्माण में लगी दीपेशिया कंपनी की कार का ड्राइवर सुपरवाइजर सहित छह मजदूरों को लेकर कार्यस्थल के लिए निकला था।

सामने से आ रही एक ट्रक से टकराई कार

चूनाभट्टी के पास यह कार सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गई। इसमें कार के कर्रापुर जिला सागर निवासी ड्राइवर आनंद पटेल, अगरा थाना शाहगढ़ निवासी मजदूर सुखदीन पिता आशाराम यादव(28), हल्ले पिता मुंशीलाल यादव (21) और परमानंद पिता जमुनालाल यादव (30) की मौत हो गई।

कार में फंसा शव

एक शव कार में फंस गया था जिसे बेकहो लोडर से निकाला गया। वहीं कार में सवार अगरा के ही रामू यादव, जयराम यादव और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी राजेश चौहान को गंभीर चोट आई है। शाहगढ़ के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सागर रेफर कर दिया गया है।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्रयागराज के पंजीयन नंबर वाला यह ट्रक छतरपुर की ओर से आ रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला कायम कर लिया है।

गुस्साए स्वजन ने किया चक्काजाम

हादसे से गुस्साए मृतक के स्वजन ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शाहगढ़ में चक्काजाम कर दिया। इस कारण सागर-कानपुर राजमार्ग पर आधे घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। सड़क निर्माण करने वाली दीपेशिया कंपनी के अधिकारियों ने मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की, तब कहीं जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ।