निजि गोदामों के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतू दिया ज्ञापन

मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स  एसोसिएशन ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को दिया ज्ञापन। आज दिनाँक 05/01/25 को मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन एवं श्यामपुर तहसील के समस्त वेयरहाउस संचालकों ने विधायक सुदेश राय के साथ मिलकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया व अपनी समस्याओं से अवगत कराया।संचालकों ने बताया कि समस्त श्यामपुर तहसील के वेयरहाउस संचालकों में coc कटोत्रा के नाम पर लाखों की पेनाल्टी लगा दी गई है जिसपर ब्याज भी लगाया जा रहा है जबकि  महीनों से हमे किराया प्राप्त नही हुआ,गेंहू पर 1.50℅ गेन लिया जा रहा है जो दिया जाना संभव नही तो किराए में से काटा जा रहा है,वही रोज़ नए नए नियम बना कर वेयरहाउस संचालकों को परेशान किया जा रहा है आदि अनेक समस्याओं के विषय पर केन्द्रीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।ज्ञापन में सीहोर विधायक सुदेश रॉय जी ने भी समस्त संचालकों की तरफ से केंद्रीय मंत्री जी से आग्रह किया कि कृपया इन विषयों पर केंद्रीय स्तर पर कोई निर्णय शीघ्र लिया जाए।ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष नवनीत जी रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश बाबू तिवारी, प्रदेश सचिव छोटे राम चौहान जी,प्रदेश प्रचार प्रमुख राहुल जी धूत, प्रदेश सहसचिव रुप कुमार गुप्ता जी उपस्थित रहे।