दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे प्रवेश वर्मा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 29 उम्मीदवारों का नाम हैं. नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतारा गया है. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को करोल बाग से टिकट दिया गया है. मनजिंदर सिंह सिरसा को राजौरी गार्डन से उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगे. पटपड़गंज से रवि नेगी को टिकट मिला है. इसके अलावा AAP से बीजेपी में आए पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत को बिजवासन से उम्मीदवार बनाया गया है. अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर से टिकट दिया गया है.