मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, कांगपोकपी जिले में भीड़ ने SP कार्यालय पर बोला हमला

मणिपुर में हिंसा थम नहीं रही है. राज्य के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला बोला दिया है. अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर के कांगपोकपी जिले में शुक्रवार शाम को भीड़ ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला किया. हमलावर गांव से केंद्रीय बलों को हटाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इसमें कई घायल हो गये हैं.

अधिकारियों का कहना है कि मणिपुर के कांगपोकपी जिले के एक गांव से केंद्रीय बलों को न हटाने पर भीड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला किया गया. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुकी संगठन सैबोल गांव में 31 दिसंबर को सुरक्षा बलों द्वारा महिलाओं पर कथित लाठीचार्ज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.