दूल्हा था सांवला, शादी से दो दिन पहले दुल्हन हुई फरार… पुलिस ने तलाशी लोकेशन, यहां हुई बरामद

बिहार के नवादा में अजीबोंगरीब मामला सामने आया है. यहां एक लड़की अपनी शादी से दो दिन पहले घर से फरार हो गई. परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. काफी खोजबीन के बाद लकड़ी बिहारशरीफ में अपनी सहेली के घर से बरामद हुई. पुलिस पूछताछ में उसने हैरान करने वाली बात कहीं. लड़की के मुताबिक, उसकी शादी उसके बगैर मर्जी के हो रही थी.

लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके मां बाप ने जो लड़का देखा था, वो उसे पसंद नहीं था. लड़की के मुताबिक, जिस लड़के से उसकी शादी हो रही थी वह सांवला था. वह उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन परिवार वाले उसी से शादी कराने की जिद कर रहे थे. पुलिस ने लड़की को कोर्ट के आदेश पर उसके परिजनों को सौंप दिया.

शादी से दो दिन पहले लड़की हुई फरार

घटना नवादा जिले के थाना रूपौ इलाके के गांव सिंघना की है. पुलिस के मुताबिक, गांव की एक लड़की की शादी 4 दिसंबर को होनी थी. शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल था. सभी तैयारियां हो चुकी थी, कार्ड भी बंट चुके थे. अचानक 2 दिसंबर को लकड़ी घर से गायब हो गई. घर पर लड़की नहीं दिखी तो परिजन घबरा गए. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की.

‘सांवले लड़के से नहीं करूंगी शादी’

इस बीच पुलिस ने लड़की के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया. उसकी लोकेशन बिहारशरीफ में निकली. यहां लड़की की सहेली रहती है. लड़की भागकर उसके घर आ गई थी. पुलिस ने वहां पहुंचकर लड़की को बरामद किया. इस दौरान लड़की ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. उसका कहना है कि वह सांवले लड़के से शादी नहीं करेगी. परिवार वाले मान नहीं थे, इसलिए वह भागकर अपनी सहेली के घर आ गई. पुलिस ने लड़की को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश के बाद लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.