अभागा पति! तीन शादियों के बाद भी ‘कुंवारा’… पहली दो पत्नियों ने छोड़ा, तीसरी विदाई के दिन प्रेमी के साथ फरार

बिहार के जिला जमुई में एक अभागा शख्स तीन शादियां करने के बाद भी कुंवारा है. किस्मत ने उसके साथ ऐसा खेल खेला कि जब भी वह कोई दुल्हन विदा कराकर लाता वह उसे छोड़ देती. उसकी पहले दो पत्नियां उसे छोड़कर फरार हो गईं. हाल ही में उसने तीसरी शादी की, लेकिन वह भी उसका साथ छोड़कर अगले दिन ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई.

शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है. लेकिन जमुई के गांव मलयपुर बस्ती निवासी बबलू कुमार शर्मा की किस्मत ऐसी नहीं है. वह अब तक तीन शादियां कर चुका है लेकिन तीनों से किसी भी पत्नी ने सात जन्म तो दूर सात महीने भी साथ नहीं दिया. जब भी बबलू शादी करके दुल्हन को विदा कराकर लाता है, वह उसे छोड़कर फरार हो जाती है.

तीसरी पत्नी प्रेमी साथ हुई फरार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बबलू कुमार शर्मा की तीसरी शादी बीते 2 दिसंबर को ही थी. उसकी बारात जिले के खैरा प्रखंड इलाके के गांव जीतझिंगाई गई थी. शादी की सभी रश्में निभाई गईं. दोनों ने सात फेरे लिए और बबलू ने अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बनाया. अगले दिन बबलू उसे विदा कराकर ले जा रहा था. जब उनकी गाड़ी महाराजगंज पहुंची तो दुल्हन ने बबलू से मेकअप की मांग करते हुए उसे बाजार भेज दिया. इसी बीच मौका पाकर वह अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई. जब वह वापस आया तो उसकी पत्नी गायब थी.

पहली और दूसरी पत्नी ने भी छोड़ा साथ

पीड़ित बबलू के साथ यह हादसा पहला नहीं था. इससे पहले दो बार उसके साथ इस तरह की घटना हो चुकी है. सबसे पहले साल 2022 में उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई. वह झाझा के पैरगाहा गांव की रहने वाली थी. शादी के दो महीने बाद वह बबलू को छोड़कर चली गई थी. उसके बाद उसकी दूसरी शादी 22 जून 2023 को हुई. इस बार उसकी बरात जुमेई जिले के सदर प्रखंड के चौरा गांव में गई थी. लेकिन डेढ़ महीने के बाद वह भी उसे छोड़कर चली गई. अब फिर से तीसरी बार बबलू के साथ हादसा हो गया.