बंदर, ऊंट, बकरी और घोड़े बने बाराती… दिल्ली वाला दूल्हा लेकर निकला अनोखी बारात, झांकियां भी चलीं साथ-साथ

राजस्थान के भरतपुर में दिल्ली से एक बारात आई. लेकिन जिसने भी इस बारात को देखा वो देखता ही रह गया. बारात में ऊंट, घोड़े, बकरी और बंदर शामिल थे. यही नहीं, कई डांसर्स बारात में जमकर ठुमके लगा रही थीं. तो वहीं, देवी-देवताओं की झांकियां भी इस बारात में देखने को मिलीं. बारात में 12 से भी ज्यादा डीजे बैंड भी शामिल थे.

शनिवार को डीग की हरिजन बस्ती के रहने वाले जयंत कुमार की बेटी बवीता कुमारी की शादी थी. बारात दिल्ली के जल बिहार विजय कैंप से डीग आई. दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाले दूल्हे साहिल के गले में नोटों की कई सारी मालाएं थी. इस मौके पर जब साहिल की घुड़चढ़ी निकली तो उसमें 12 से ज्यादा बैंड और डीजे शामिल थे.

बारात में बकरी, बंदर, ऊंट, घोड़ा डांस भी रखा गया था. साथ ही ऋषि वाल्मीकि, देवी- देवताओं समेत अनेक भगवान की झांकियां भी सजाकर निकाली गईं. बारात में ढोल, ताशे, नफरी भी शामिल रहे. बारात में कलाकारों के डांस ग्रुप भी आए, जिनमें कई लड़कियां थीं. उन्होंने फिल्गी गीतों व डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया. बारात को देखने के लिए कस्बे के लोग सड़कों पर उमड़ पड़े. वहीं छतों से भी लोगों ने बारात को देखा.

डांसिंग कारें भी शामिल

बारात दिल्ली से लग्जरी कारों में आई, जिसमें डांसिंग कारें भी शामिल थी. दूल्हे पक्ष के लोगों ने बताया कि बारात का सभी खर्च वर पक्ष की तरफ से वहन किया गया है. दूल्हा साहिल दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने का काम करता है. वहीं दुल्हन बबीता के पिता डीग नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं.

शादी की चर्चा

इस शादी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है. चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि अक्सर दलित समाज में घोड़ी पर दूल्हे को बैठने से रोकने के लिए असामाजिक तत्वों की करतूतें सामने आती हैं. दिल्ली से आई बारात को देखने के लिए शहर के गोवर्धन मार्ग पर रात में लंबा जाम भी लग गया.