टीम इंडिया में अब नहीं दिखाई देंगे सूर्यकुमार यादव! साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत के बाद फैंस करेंगे मिस, ये है वजह

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा काफी शानदार रहा. भारतीय टीम इस 4 मैचों टी20 सीरीज में 3-1 से बाजी मारी. सीरीज का आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए. वहीं, साउथ अफ्रीका को 18.2 ओवर में ही 148 रनों पर ढेर कर दिया. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने काफी शानदार कप्तानी की और गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का भी अच्छे से इस्तेमाल किया. लेकिन अब भारतीय फैंस उन्हें मिस करने वाले हैं.

सूर्यकुमार यादव को मिस करेंगे भारतीय फैंस

बता दें, सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टी20 टीम और वनडे टीम का ही हिस्सा हैं. वहीं, इस साल अब टीम इंडिया को कोई भी वाइट बॉल मैच नहीं खेलना है, यानी सूर्यकुमार यादव ने साल 2024 का अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है. वह अब सीधा अगले साल टीम इंडिया के लिए एक्शन में नजर आएंगे. वहीं, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट ही खेलते हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या भी अब साल 2025 में ही टीम इंडिया के लिए खेलने उतरेंगे.

सूर्या की कप्तानी टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कमान इसी साल श्रीलंका दौरे से पहले मिली थी. उनकी कप्तानी में भारतीय टी20 टीम का प्रदर्शन काफी यादगार रहा. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया, इसके बाद बांग्लादेश को अपने ही घर पर 3-0 से धूल चटाई और अब साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 3-1 से हराया. बता दें, ये भारतीय क्रिकेट के इतिहास का पहला मौका भी है जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 सीरीज में 3 मैच जीत हैं. इससे पहले कोई भी कप्तान ये कारनामा नहीं कर सका था.

वहीं, साल 2024 टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कई मायनों में खास रहा. भारतीय टीम ने इस साल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 24 मैच जीतने में कामयाब रही. उसे इस साल सिर्फ 2 टी20 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टी20 सीरीज जीतीं. वहीं, 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सभी 8 मैचों में बाजी मारी थी और ट्रॉफी लेकर देश लौटी थी. तब भारतीय टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे, जिन्होंने टूर्नामेंट के बाद ही टी20I फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.