जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़, 2 जवान घायल

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो रहा है. आतंकवादी रुक-रुक कर लगातार फायरिंग कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षाबल के जवान उनकी फायरिंग का जवाब दे रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों ने दो आतंकियों को घेर कर रखा है और उम्मीद है कि उन्हें जल्द ढेर किया जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के जबरवान वन क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दरअसल, सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों से आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इनपुट मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के जबरवान वन क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दरअसल, सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों से आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इनपुट मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया.