नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए Good News, इस विभाग में निकली भर्तियां

नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, जेल वार्डर व मैट्रन की 179 पदों पर भर्ती होने जा रही है। डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस जेलों, पंजाब, चंडीगढ़ के वार्डर की 175 पदों और मैट्रन की 4 पदों पर सीधी भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार चुनाव बोर्ड की वैबसाइट https://sssb.punjab.gov.in पर 29 जुलाई से 20 अगस्त  2024 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्र 18 से 45 साल तक की है।

पीएसएसबी जेल वार्डर 2024 (only male) और 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही मैट्रन (Only Female) जोकि 12वीं पास होने चाहिए। इसके लिए फीस : जनरल कैटेगरी/खिलाड़ी/सुतंत्रता संग्रामी -1000 रुपए, एससी/बीसी/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-250 रुपए, पूर्व फौजी और आरक्षित 200 रुपए। जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। उसके बाद प्राप्त अंकों के आधार पर लिस्ट तैयार की जाएगी। हर उम्मीदवार को कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी हैं।