Punjab में उप चुनावों को लेकर AAP की तैयारी शुरू, प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। उप चुनावों के चल ते आम आदमी पार्टी प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की सूची जारी की है। जालंधर वेस्ट सीट जीतने के बाद आम आदमी पार्टी बाकी सीटों पर भी मजबूती से आगे बढ़ना चाहती है। लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में पांच विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं, जिनमें से जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली है, जबकि बाकी चार डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चाबेवाल और बरनाला विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।

इसके मुताबिक आम आदमी पार्टी ने चारों सीटों पर प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। पार्टी ने डेरा बाबा नानक में कुलदीप सिंध धालीवाल को प्रभारी और अमनशेर सिंह शेरी कलसी को सह-प्रभारी, गिद्दड़बाहा में अमन अरोड़ा को प्रभारी और दविंदर सिंह लाडी को सह-प्रभारी, चब्बेवाल में हरजोत सिंह बैंस को प्रभारी और करमबीर सिंह घुम्मन को सह-प्रभारी और बरनाला में गुरमीत सिंह को मीत हेयर को प्रभारी और चेतन सिंह जोड़माजरा को सह- प्रभारी नियुक्त किया गया है।