Bank से 14 लाख 50 हजार का Loan लेकर चर्चा में आई ये लड़की, दिलचस्प है खबर

पटियाला: यहां के भादसो चुंगी की रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला द्वारा आवारा कुत्तों के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है।  बता दें कि 23 लाख रुपए का घर कुत्तों के लिया गया है जहा पर रेस्क्यू किए गए 100 के करीब कुत्ते रह सकेंगे।

महिला का नाम सुषमा सिंह है जो 9 साल की उम्र से कुत्तों का रेस्क्यू करती आ रही है और अभी उसके पास 100 के करीब सड़क पर घूमने वाले कुत्ते रेस्क्यू किए गए हैं, जिनके लिए उसने 23 लख रुपए का घर खरीदा है जहां पर उन कुत्तों को रखा जाएगा। महिला का कहना है कि हाल ही में में उसने 14 लख 50 हजार रुपए का बैंक से लोन लिया गया है और उसके अलावा उसने सोने और चांदी के जेवर बेच दिए हैं।

सुषमा अभी तक कुंवारी है और उसका कहना है कि यहीं मेरे बच्चे हैं। क्लर्कल की जॉब करती सुषमा ने कहा कि मुझे 35000 रुपए प्रति माह वेतम मिलता है जिससे घर का गुजारा भी करती हूं।  कुछ दोस्त उसके विदेश में रहते हैं जो उसकी मदद भी करते हैं और उसका भाई आर्मी में है जो इस मकसद में उसकी मदद करता है।