भारत जोड़ो यात्रा पर बोले आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा, ‘केंद्र कोविड प्रोटोकॉल जारी करे तो… 

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का परोक्ष हवाला देते हुए कहा, केंद्र को कोरोना प्रसार रोकने के लिए ‘अनिवार्य’ प्रोटोकॉल जारी करना चाहिए और हर किसी को, चाहे वह राजनीतिक दल हो या कोई मार्च निकाल रहा हो, उसका पालन करना चाहिए। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा, केंद्र को 2020 और 2021 में महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान देखी गई स्थिति से बचने के लिए अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी करना चाहिए।

चड्ढा ने आरोप लगाया कि वायरस के प्रसार के बारे में शुरुआती वैज्ञानिक संकेतों की ‘गंभीरता’ को समझने में केंद्र की विफलता के कारण देश ने कोरोना महामारी की पिछली दो लहरों के दौरान एक बड़ा संकट देखा। चड्ढा ने कहा, जहां तक मुझे पता है, केंद्र ने अभी तक कोई अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है। पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को चीन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यात्रियों को लेकर भारत आने वाली सभी उड़ानों की निगरानी करनी चाहिए। अगर जरूरत हो तो देश में वायरस के प्रवेश को रोकने के लिए उन पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, रोकथाम इलाज से बेहतर है।