शिवपुरी: पहले छुए पैर, फिर सोने की चेन छीनकर भागा युवक; CCTV में कैद हुई घटना

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में घर के बाहर बैठी महिला से स्नैचर चैन लूट कर फरार हो गया. चैन स्नैचिंग की यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि स्नैचर पहले महिला के पैर छूता है और फिर मौके मिलते ही उसकी सोने की चैन को छीनकर भाग जाता है. इस घटना के बाद से ही कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में राधारमण मंदिर के पास रहने वाली महिला मीना (55) अपने घर के बाहर गेट पर बैठी हुई थीं. इसी दौरान एक युवक उनके पास आया. युवक ने हाथ में कुछ पैसे पकड़े हुए थे. युवक ने मीना अग्रवाल से कहा कि उसे यह पैसे शंकर भगवान के मंदिर पर चढ़ाने हैं. यहां मंदिर कहां पर है. यह सब बात सुनकर महिला युवक की बातों में उलझ गई. इसके बाद युवक मौका मिलते ही महिला की गले में पहनी हुई डेढ़ तोले सोने की चैन छीन कर ले गया.

CCTV में कैद हुई लूट की घटना

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि युवक महिला के पास आया उससे बातें करने लगा और अचानक से झपट्टा मारकर उसकी चैन छीनकर ले गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुट गई है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ लूट की धाराओं में FIR दर्ज की गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगी. आरोपी अपने एक दोस्त के साथ इस घटना को अंजाम देने के लिए आया था.