बैंक में अचानक घुस आई मैनेजर की बीवी, लगाए गंभीर आरोप… फजीहत होता देख पति ने दिया ये रिप्लाई

बिहार के बलिया से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. बलिया जनपद के बांसडीह थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक में बैंक मैनेजर की पत्नी ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को थाने लेकर आई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने बेवफा पति बैंक मैनेजर पर शादी करके छोड़ देने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि दोनों के बीच लव मैरिज हुई थी.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात बैंक मैनेजर प्रदीप माजावर से अलीगढ़ में हुई थी. अंजलि ने पुलिस को बताया कि प्रदीप ने 10 साल से रिलेशनशिप में रहने के बाद उसके शादी करके छोड़ दिया. अंजलि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदीप पर आरोप लगाती नजर आ रही है.

बैंक मैनेजर ने बताई ये बात