उड़ने का सपना रह गया अधूरा! नशे में दौड़ा रहे थे कार, पेड़ से हुई टक्कर; 2 ट्रेनी पायलटों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती भीगवां रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 2 ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी एक निजी विमानन अकादमी (रेड बर्ड पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) में ट्रेनी पायलट के रूप में ट्रेनिंग ले रहे थे.

हादसे की जानकारी मिलने पर भिगवां पुलिस स्टेशन और बारामती तालुका पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही, निजी एम्बुलेंस चालक भी मौके पर पहुंचे और घायलों को भिगवां अस्पताल के ICU में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

नशे में ड्राइविंग की संभावना

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि चारों लोग नशे में थे और गाड़ी तेज़ गति से चला रहे थे. तेज़ गति के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार एक पेड़ से टकराई, जिसके बाद यह हादसा हुआ और कार पलट गई. घायलों का इलाज अभी भी ICU में चल रहा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हादसा किस कारण हुआ.

सवार चारों लोग विभिन्न राज्यों से थे

गाड़ी में सवार प्रशिक्षु पायलट विभिन्न राज्यों से आकर पुणे की इस एकेडमी में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहे थे. इनमें से दक्षु शर्मा (21 वर्ष, दिल्ली), और आदित्य कांसे (मुंबई) की मौत हो गई. जबकि चेष्टा बिश्नोई और कृष्णसून सिंह का इलाज भिगवां अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. हादसे में घायल दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना का समय और कारण

चारों प्रशिक्षु पायलट सुबह 2:30 से 3:00 बजे के बीच बारामती से भिगवां की ओर जा रहे थे. सड़क का अनुमान न लगा पाने के कारण उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ.

पुलिस की जांच

पुलिस ने सभी मृतकों और घायलों के परिवार वालों से संपर्क कर मामले की जानकारी देने में जुटी है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दुर्घटना के कई अन्य कारणों की भी पड़ताल कर रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.