गरियाबंद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जीवन लाल देवांगन के पान शॉप पर पहुंचे।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को गरियाबंद जिले के ‘फेमस पान सेंटर’ पहुंचे। यहां उन्हें देख दुकानदार जीवन लाल देवांगन बेहद खुश हो गए। जीवन लाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को अपने पान शॉप पर आने का न्योता दिया था। यहां आकर सीएम ने पान का लुत्फ उठाया और जीवन लाल व उनके परिवार के साथ आत्मीय बातचीत की।सीएम ने कहा कि मुझे पुराने दिन याद आ गए, जब यहां आकर मैं आपके यहां पान खाता था। जीवन लाल देवांगन कई तरह के पान बनाकर लोगों को खिलाते हैं। उनकी इस विशिष्ट शैली के कारण वे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजे गए हैं। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल गरियाबंद से महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलौदा के लिए रवाना हो गए।सीएम ने खाया पान।गरियाबंद को सीएम ने दी 219 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगातइससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह गरियाबंद में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन जिलेवासियों को कुल 219 करोड़ 47 लाख 25 हजार रुपए के 447 विकास कार्यों की सौगात दी। जिनमें 25 करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपए के 141 कार्यों का लोकार्पण और 194 करोड़ 16 लाख 87 हजार रुपए के 306 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। 6 सितंबर को राजिम विधानसभा में मुख्यमंत्री ने 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार रुपए लागत के 203 विकास कार्यों की सौगात दी थी। जबकि आज उन्होंने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में कुल 150 करोड़ 87 लाख 32 हजार रुपए लागत के 244 विकास कार्यों की सौगात दी।विकासकार्यों का लोकार्पण।सीएम भूपेश बघेल ने भूतेश्वर नाथ पहुंचकर विशाल प्राकृतिक शिवलिंग के भी दर्शन किए। उन्होंने शिवलिंग पर दूध, दही और जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।भूतेश्वर नाथ मंदिर।गरियाबंद में सीएम ने ली समीक्षा बैठकसीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा कि यहां बहुत काम करने की जरूरत है। यहां सड़क, बिजली, स्कूल, पुल और पेयजल पर काम करना जरूरी है। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कुछ में स्वीकृति मिलने के साथ निविदा जारी है। मुख्यमंत्री ने लो वोल्टेज की जानकारी ली। इस पर अधिकारी ने बताया कि दूरी की वजह से कुछ क्षेत्रों में ये दिक्कत है। एक-दो हफ्ते में इसे ठीक कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बिजली पहुंचाने के लिए चिन्हांकित पेड़ों की कटाई के लिए डीएफओ को निर्देश दिए।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी को पुष्प अर्पित किए।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से शिक्षा की स्थिति को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि एकल शिक्षक का भी ट्रांसफर हो गया है। इस पर अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफर को रोका गया है। उन्होंने कहा कि शिकायत आना अच्छी बात नहीं है, मॉनिटरिंग करें और समस्याओं को सुनें। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में समीक्षा बैठक लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देशित किया कि अधिकारी नियमित रूप से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लें। योजनाओं की मॉनिटरिंग करें। यह वनांचल क्षेत्र है, यहां बहुत काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले में धान खरीदी, गोठान, विद्युत, लो वोल्टेज, सड़क मरम्मत, स्कूलों में शिक्षक और भवन मरम्मत, पुल-पुलिया की जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए।सीएम मंच पर पत्रकारों से बात करते हुए।महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेलगरियाबंद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलौदा पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद, महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर भी उपस्थित रहे।सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलौदा पहुंचे मुख्यमंत्री।हेलीपैड पर स्कूली बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री उनके पास गए और बच्चों से बात कर उनके स्कूल और वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवनिर्मित बलौदा थाना के लोकार्पण के लिए भी पहुंचे। थाना बलौदा में छतीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर उन्होंने रोजनामचा भी दर्ज किया। मुख्यमंत्री ने 1.97 करोड़ की लागत से बने सर्वसुविधायुक्त नवनिर्मित थाने के लोकार्पण के बाद थाना परिसर में कदंब का पौधा भी लगाया।मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मैं बलौदा आया हूं, यहां अधिकारी हैं, जनप्रतिनिधि हैं, जो आपके लिए यहां आए हैं। उन्होंने पैरादान की अपील करते हुए कहा कि धान काटने का समय है, आप सभी पैरादान कीजिए, ये महादान है। जनता के हित में योजनाएं बनाई गई हैं। लोगों को लाभ मिल रहा है। हमने 2500 रुपए में धान खरीदा, लेकिन केंद्र सरकार ने अड़ंगा लगाया, फिर हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठान की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि गोबर खरीदी जारी है। इसे एक्टिव किया जा रहा है। ओडिशा से लगे क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।