नीमच में नगर पालिका के बजट सत्र में हंगामा, कांग्रेस पार्षद आपस में भिड़े, जमकर हुई हाथापाई

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में नगरपालिका परिषद नीमच का सोमवार को बजट सम्मेलन बुलाया गया है, सम्मेलन में नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपडा के स्वागत करने की बात को लेकर कांग्रेस पार्षद आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस पार्षद आपस में हाथापाई करते हुए नजर आए। नगर पालिका के बजट सत्र में हुई इस तरह के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

कांग्रेस समर्थित पार्षद हरगोविंद दीवान, सुमित्रा पोरवाल और दुर्गाशंकर भील तीनों नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपडा के स्वागत करने के लिए आगे आए थे। इतने में कांग्रेस के पार्षद योगेश प्रजापति ने आपत्ति दर्ज करवाई और कहा कि भाजपा की अध्यक्ष है, कांग्रेस के पार्षद स्वागत क्यों करें।

इसी बात ने तूल पकड़ा और पार्षद हरगोविंद दीवान और योगेश प्रजापति दोनों आपस में उलझते हुए नजर आए। इस बीच ओम दीवान भी मैदान में उतर गए। करीब आधे घंटे तक सम्मेलन में गहमागहमी का माहौल रहा। अन्य पार्षदों ने पार्षदों को अलग – अलग किया। विवाद के बीच नगर पालिका का बजट पास किया गया।

Please Pay your remaining balance to remove this banner !
इस बैनर को हटाने के लिए कृपया अपनी शेष राशि का भुगतान करें !