पूजा हेगड़े के साथ वरुण धवन ने उतारी मां गंगा की आरती, ऋषिकेश में शूटिंग से पहले भक्ति में डूबे दोनों

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म की शूटिंग गंगा नगरी ऋषिकेश में शुरू हो चुकी है. इससे पहले वरुण और पूजा ने ऋषिकेश में मां गंगा का आशीर्वाद लिया और दोनों कलाकार गंगा आरती में शामिल हुए.

सोशल मीडिया पर वरुण और पूजा हेगड़े ने तस्वीरें पोस्ट करके ये जानकारी शेयर की. दोनों कलाकार साथ में गंगा आरती करते हुए नजर आए. दोनों ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले स्टार भक्ति भाव में डूबे नजर आए.

वरुण-पूजा ने उतारी मां गंगा की आरती

वरुण धवन और पूजा हेगड़े ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं. कैप्शन में लिखा, ”ऋषिकेश में हमारे शेड्यूल की शानदार शुरुआत. धन्य.” शुक्रवार को दोनों कलाकार परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे. इस दौरान दोनों ने गंगा आरती में हिस्सा लेते हुए मां गंगा की आरती उतारी. इस मौके पर वरुण सफेद रंग के कुर्ता पायजामे में नजर आए, जबकि पूजा सलवार सूट में थीं.

वरुण-पूजा ने पौधा रोपण भी किया

वरुण धवन और पूजा हेगड़े ने गंगा आरती करने के अलावा पौधा रोपण भी किया. दोनों ने आध्यात्मिक, सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की तारीफ करते हुए परमार्थ निकेतन प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा लगाया. एक तस्वीर में दोनों एक साथ पौधे में पानी देते हुए नजर आ रहे हैं. पूजा और वरुण ने गंगा आरती के अलावा आश्रम के बच्चों से बातचीत भी की. दोनों को स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में चल रहे आध्यात्मिक, सामाजिक और पर्यावरण संबंधित विषयों को लेकर परमार्थ निकेतन की योगाचार्य और सेवक गंगा नन्दिनी त्रिपाठी ने जानकारी दी.

डेविड धवन कर रहे हैं फिल्म का डायरेक्शन

वरुण और पूजा की इस फिल्म का डायरेक्शन वरुण के पिता और पॉपुलर डायरेक्टर डेविड धवन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड धवन फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश में तीन दिनों तक रहेंगे. फिल्म का हिस्सा मृणाल ठाकुर, मनीष पॉल, कुब्रा सैठ और नीतीश निर्मल भी हैं. ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी.

Please Pay your remaining balance to remove this banner !
इस बैनर को हटाने के लिए कृपया अपनी शेष राशि का भुगतान करें !