ईद के लिए बेस्ट हैं पैरों की मेहंदी के ये डिजाइन, आप भी करें ट्राई

ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि खुशियों और प्यार और का जश्न है. इस खास मौके पर महिलाएं खुद को सबसे खूबसूरत दिखाने के लिए नए कपड़े पहनती हैं, ज्वेलरी सजाती हैं और सबसे खास मेहंदी लगाती हैं. हाथों की मेहंदी तो हर कोई लगाता है, लेकिन पैरों की मेहंदी भी उतनी ही अट्रैक्टिव और खास होती है. ईद के दिन जब आप नई जूतियां पहनेंगी या खूबसूरत पायल से अपने पैरों को सजाएंगी, तो अगर उन पर शानदार मेहंदी का डिज़ाइन हो, तो उनकी खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी.

ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न और मिनिमलिस्टिक से लेकर भारी डिजाइनों तक, हर तरह के पैटर्न इस ईद पर ट्रेंड में हैं. अगर आप भी इस बार अपने पैरों के लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन तलाश रही हैं, तो हम आपको लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शंस लेकर आए हैं, जिन्हें कॉपी करना भी बेहद आसान है.

1. अरेबिक मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी अपनी खूबसूरती और मिनिमल डिजाइन के कारण बहुत पसंद की जाती है. इसमें फूलों, पत्तियों और बेलों के सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव पैटर्न होते हैं, जो पैरों पर बेहद सुंदर लगते हैं. अगर आप ज्यादा भारी डिजाइन पसंद नहीं करतीं, तो ये आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है.

2. ट्रेडिशनल राजस्थानी मेहंदी

राजस्थानी मेहंदी में बेहद बारीक और खूबसूरत पैटर्न होते हैं. इसमें मोर, जाली पैटर्न, फूल-पत्तियां और यूनिक ट्रेडिशनल डिज़ाइन बनाई जाती हैं जो बेहद खूबसूरत लगती हैं. ये उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो फुल-कवर्ड पैरों की मेहंदी लगाना पसंद करते हैं.

3. बेल और चेन स्टाइल

अगर आप हल्के लेकिन स्टाइलिश डिजाइन चाहती हैं, तो बेल और चेन स्टाइल बेस्ट रहेगा. इसमें मेहंदी की पतली रेखाएं पैरों को खूबसूरती से कवर करती हैं और एक शाही एहसास देती हैं. ये खासतौर पर उन महिलाओं के लिए अच्छा है, जो सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक चाहती हैं.

4. मंडला आर्ट

मंडला डिजाइन आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है. इसमें पैर के बीचों-बीच एक बड़ा सर्कुलर पैटर्न बनाया जाता है, जिसे फूलों और पत्तियों से सजाया जाता है. ये डिजाइन खासतौर पर उन लड़कियों के लिए अच्छा है, जो थोड़ा हटकर और अनोखा लुक चाहती हैं. साथ ही लगाना भी आसान है.

5. सिंपल फ्री-हैंड डिजाइन

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है लेकिन फिर भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो सिंपल फ्री-हैंड डिजाइन बेस्ट रहेगा. इसमें बेल, फूल और हल्के पैटर्न होते हैं, जो कम समय में भी शानदार दिखते हैं. तो इस ईद पर आप भी ये मेहंदी डिजाइन अपने पैरों पर ट्राई कर सकती हैं.

Please Pay your remaining balance to remove this banner !
इस बैनर को हटाने के लिए कृपया अपनी शेष राशि का भुगतान करें !