WhatsApp का नया स्कैम! जालसाज ऐसे खाली कर रहे लोगों के अकाउंट, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

अब ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो चुकी है और ऐसे में स्कैम का खतरा लोगों के बीच काफी तेजी से फैल रहा है. स्कैमर नए-नए आइडिया के साथ लोगों के साथ ऐसे-ऐसे स्कैम कर रहे हैं, जिसके बारे में किसी ने कभी कल्पना भी नहीं होगी. यही कारण है कि स्कैम के अजीबोगरीब किस्सों को सुनने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. एक ऐसे ही स्कैम का खुलासा इन दिनों हर्षा भोगले ने किया है. जिसके जरिए स्कैमर लोगों के वॉट्सऐप को हैक कर रहा है.

टेक्नोलॉजी की दुनिया में वॉट्सऐप एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसमें एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होता है और इसी कारण इसकी सिक्योरिटी को लेकर दुनिया इस पर भरोसा करती है. इस ऐप से किसी की भी पर्सनल जानकारी बिना किसी के मंजूरी के हैक नहीं हो सकता है. लेकिन क्रिकेट के मशहूर कमेंटेटर ने हर्षा भोगले ने मार्केट में चल रहे एक नए वॉट्सऐप स्कैम का खुलासा किया है. जिसके बारे में जानकर लोग काफी ज्यादा हैरान है और इसके बारे में किसी ने कुछ सोचा नहीं था.

इस वीडियो को शेयर करते हुए भोगले ने कहा कि पिछले महीने मेरे एक रिश्तेदार के पास एक उसके एक दोस्त का मैसेज आया कि उसने गलती से उसके नंबर पर एक कोड भेज दिया है, जिसके बाद मेरे रिश्तेदार ने उस पर भरोसा करते हुए वो कोड उसे दे दिया और स्कैमर ने उसके वॉट्सऐप अकाउंट को लॉग आउट कर दिया और अब स्कैमर उसके नंबर से सगे-संबंधियों को कॉल करके पैसे मांग रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि हैकर ने उस ग्रुप की भी सेटिंग बदल दी थी, जिसकी वो एडमिन थी और बैकअप ईमेल आईडी भी बदल दी थी, ताकि वो वापस लॉग इन न कर सकें.

इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आजकल इतने खतरनाक स्कैमर आ गए है कि जो हमारी एक छोटी सी भूल को बड़ी गलती में तब्दील कर दे रहे हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि यही कारण है कि हमें बिना सोचे समझे किसी को कभी भी ओटिपी नहीं देना चाहिए.’ एक अन्य ने लिखा कि सर आपका थैंक्स हमें अवेयर करने के लिए और इस नए स्कैम के बारे में बताने के लिए.’

Please Pay your remaining balance to remove this banner !
इस बैनर को हटाने के लिए कृपया अपनी शेष राशि का भुगतान करें !