साथ रहने दो नहीं मर जाएंगे, ट्यूशन में पनपा प्यार, दो लड़कियों ने भागकर दिल्ली में की शादी

बिहार के बेगूसराय जिले से एक हैरान कर देने वाला समलैंगिक विवाह का एक मामला सामने आया है. जिसमें दो लड़कियों ने आपस में समलैंगिक विवाह किया है. जिसकी चर्चा हर तरह हो रही है. वहीं जब दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को मिली तो इसका विरोध किया. लेकिन दोनों लड़कियां चुपचाप दिल्ली आ गई जहां दोनों ने एक मंदिर में विवाह कर लिया. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया.

वहीं इस समलैंगिक विवाह को लेकर दोनों ही परिवार में हंगामा मचा हुआ है. वहीं दोनों ही लड़कियां पति पत्नी के रूप में साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं और ऐसा नहीं होने पर जान देने की बात कह रही हैं.

बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गोसाईमठ में रहने वाली प्रज्ञा सुमन और चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खाजहांपुर गावं की रहने वाली लक्ष्मी कुमारी का दावा है कि दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर में शादी की है. इस शादी में जहां प्रज्ञा सुमन दूल्हा बनी हैं, वहीं लक्ष्मी कुमारी दुल्हन बनने का दावा कर रही हैं.