महाकुंभ 2025: प्रयागराज में यहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते होटल, मिलेंगी ये सुविधाएं

प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो रही है और यह 26 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर रुक कर आप पूरा मेला भी घूम पाएंगे और आपको अपनी जेब भी कम ढीली करनी पड़ेगी.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार के कुंभ मेला में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु देश और दुनिया भर से आएंगे. आपको वहां ठहरने के लिए ज्यादा दिक्कत न हो. इसलिए हम आपको बजट फ्रेंडली रुकने की जगहों के बारे में बता रहे हैं.

टेंट सिटी

अगर आप महाकुंभ मेले के केंद्र में रहना चाहते हैं, तो त्रिवेणी संगम के पास एक टेंट सिटी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. प्रयागराज में संगम के नजदीक बनी टेंट सिटी मेंल आप कम बजट में रुक सकते हैं और वहां से सांस्कृतिक उत्सव में भाग ले सकते हैं.

बजट टेंट

अगर आपका बजट कम है और संगम नगरी जा रहे हैं, तो वहां पर आपको 15,00 रुपये के हिसाब से एक रात के लिए टेंट मिल जाएंगे. इसमें आपको थोड़ा कम लाइट मिलेगी और बाथरूम शेयर करना होगा, लेकिन आपका मकसद सिर्फ स्नान करने का है, तो यह आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है.

डीलक्स टेंट

आप अगर थोड़ा आराम भी चाहते हैं, तो डीलक्स टेंट आपके लिए हो सकते हैं. इसकी शुरुआती 5 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक है. इन टेंटों में आपको पर्सनल बाथरूम, अच्छी क्वालिटी के बिस्तर और 24 घंटे बिजली की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यहां पर थोड़ा बाकी जगहों के मुकाबले हसल कम होगा.

आश्रम और धर्मशालाएं

पूरे मेला में कई सारी धर्मशालाएं और आश्रम बने हुए होते हैं, जहां पर आपको भजन कीर्तन के साथ-साथ कथा भी सुनने को मिलेगी. कई सारी धर्मशालाएं बिल्कुल मुफ्त होती हैं और कुछ में बहुत कम पैसे देकर आप रह सकते हैं. मेला क्षेत्र में लंगर चलते रहते हैं आप वहां प्रसाद ले सकते हैं. आइए आपको कुछ धर्मशालाओं के बारे में बताते हैं.

Bangur धर्मशाला

यह पर आपको शांत माहौल मिलेगा, जहां आप ध्यान और पूजा अर्चना कर सकते हैं. यह धर्मशाल संगम घाट के नजदीक है. यहां से आप पूरे मेले की लुफ्त उठा सकते हैं और सुबह जल्दी स्नान के लिए भी जा सकते हैं.

राही त्रिवेणी दर्शन

राही त्रिवेणी दर्शन भी मेला परिसर में ही है. यहां आप 2,000 रुपये से 3,000 रुपये प्रति रात के हिसाब से देकर रुक सकते हैं. यह यात्रियों के बीच एक फेमस ऑप्शन है क्योंकि यहां का माहौल भी काफी शांत और ध्यान करने के अनुकूल रहता है.

सरकार की मुहिम

इसके अलावा प्रयागराज में मेला क्षेत्र के पास शानदार और बजट में मिलने वाले होटलों की लिस्ट यूपी सरकार ने तैयार की है, जहां आपको पार्किंग के साथ-साथ सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन होटलों की लिस्ट आप यहां पर देख सकते हैं.