नीमच में डोडा चूरा से भरी पिकअप पलटी, चालक की मौत

जावद: नीमच के जावद थाना क्षेत्र के खोर में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा से भरी हुई पिकअप पलटी खा गई जिसमें पिकअप के चालक की दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही जावद थाना प्रभारी जीतेंद्र वर्मा और नया गांव चौकी प्रभारी मंगल सिंह राठौर मय पुलिस बल पहुंचे और पलटी खाई पिकअप को जेसीबी की मदद से सीधा करवाया। पिकअप चालक को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मौके से भारी मात्रा में अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पिकअप में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भर कर तस्करी किया जा रहा था। मृतक की पहचान गोपाल प्रजापत राजस्थान के निम्बाहेड़ा निवासी के रूप में हुई है, वो तेज़ गति से पिकअप लेकर जा रहा था तभी खोर गांव के पास पिकअप मोड़ पर पलटी खा गई। मृतक की कमर में हथियार भी फंसा हुआ था। पुलिस को पिस्टल भी मिला है। आगे की जांच पुलिस कर रही है फिलहाल पुलिस की और अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे थे।