चोरों ने अब तक कितना लौटाया पैसा? खाली कर दिए थे बैंक के 42 लॉकर

यूपी के लखनऊ के चिनहट इलाके के आईओबी के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की लूट को अंजाम देने वाले आरोपी पकड़ लिए गए हैं और उनसे माल भी बरामद हो गया है. हालांकि इस घटना से उन तमाम लोगों की नींद उड़ गई है जिनके ज्वेलरी और कीमती सामान बैंक लॉकर में हैं. बैंक लॉकर में भी सुरक्षा की कोई न तो गारंटी है और न ही लूट या चोरी होने के बाद आपको आपके ज्वेलरी और कीमती सामान की पूरी रकम ही मिल पाएगी.

पुलिस ने बैंक चोरी में कल 3 लाख कैश,1889 ग्राम सोना, 1240 ग्राम चांदी के जेवर, तमंचा बरामद किया. वहीं आज 11 किलो चांदी के जेवरात और 4 किलो 93 ग्राम सोना बरामद किया. वहीं पुलिस मुठभेड़ में एक लखनऊ एक गाजीपुर का आरोपी मारा गया जबकि एक घायल है.

2 लुटेरे अभी भी हैं फरार

घायल बदमाश सहित पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 लुटेरे फरार बताए जा रहे हैं. ये सभी आरोपी बिहार के हैं. चिनहट थाने में इंडिया ओवरसीज बैंक में हुए लूट के मामले में डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि कल तीन लुटेरों को मुठभेड़ में पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया मौके से बलराम कुमार निवासी भागलपुर, कैलाश बिंद निवासी भागलपुर, को गिरफ्तार किया गया है.

कुल 7 लोगों ने की थी लूट

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोगों ने इंडियन ओवरसीज बैंक मटियारी में दीवार तोड़कर बैंक के अंदर घुसकर लाॅकर तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी लूटे थे. साथ ही बताया कि कुल 7 लोग साथ लूट के दौरान थे. तीन को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि चार फरार लुटेरों में से आज दो एनकाउंटर मारे में गए है. उन्होंने कहा कि बिहार के असरगंज में रहने वाला आरोपी सोबिन्द का लखनऊ के किसान पथ पर एनकाउंटर हुआ. वहीं बिहार के मुंगेर का रहने वाला आरोपी सनी दयाल गाजीपुर जिले में एनकाउंटर में मारा गया. हालांकि 2 आरोपी अभी भी फरार हैं.

बैंक प्रबंधन ने उन सभी लोगों से उनके सामान की लिस्ट मांगी है जिनके लॉकर से लूट हुई है. सबको आश्वस्त किया गया है कि उनका कीमती सामान और ज्वेलरी उनको वापस मिलेगी.