पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 1 गंभीर घायल

बुधनी : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में सोमवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। जहां बुधनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य के दौरान साइड की पिचिंग दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में काम पर लगे 4 मजदूर दब गए। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मजदूर घायल बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर शाहगंज पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

बताया जा रहा है के वहां करीब आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे, जैसे ही पिचिंग दीवार गिरी वहां मजदूरों की चीख पुकार होने लगी। आनन फानन ने काम कर रही कंपनी ने प्रशासन की उपस्थिति में रेस्क्यू किया। जिसमे पिचिंग दीवार के नीचे दबे 3 मजूदरों के शव को बरामद किया गया। हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नर्मदापुरम रेफर किया गया है। पिचिंग दीवार गिरने को लेकर काम में लापरवाही है या कोई कारण है इसकी अब जांच की जा रही है, फिलहाल मृतकों के शवों को बुधनी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।