धमतरी में भीषण सड़क हादसा ट्रक के पीछे घुसी कार, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है,आपको बता दें कि एक कार ट्रक के पीछे घुस गई है और इस हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बोरझरा के रहने वाले थे।

गंभीर हालत में दोनों भाइयों को धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया यहां पर उनकी मौत हो गई। मृतकों का नाम धनराज साहू और लोकेश साहू है आपको बता दें कि लोकेश 17 साल का था, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, यह घटना धमतरी जिले के भखारा की है।