कौन बनेगा करोड़पति में MP की बेटी ने दिखाया कमाल ! जीता लाखों का इनाम, खुशी से झूम उठा परिवार

बुदनी: टीवी चैनल शो कौन बनेगा करोड़पति में 12,50,000 रुपए का इनाम जीतकर छोटे से गांव की बेटी ने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। टिंकल भाटी बुदनी विधानसभा के भेरूंदा क्षेत्र के गांव नंदगांव की रहने वाली है। टिंकल भाटी को इनाम जीतने पर देश प्रदेश से बधाईयां मिल रही है।

बुधनी विधानसभा की भेरूंदा तहसील के ग्राम नंदगांव भाटी परिवार की बेटी टिंकल ने कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनकर अपने परिवार, ग्राम व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने टीवी चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेकर 12,50,000/- रुपए जीते।

इस कार्यक्रम को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। इनाम जीतने के बाद टिंकल भाटी को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है। तो वही आज पूरा क्षेत्र अपने आप में गौरवान्तित महसूस कर रहा है।