चाय का ऐसा भी क्या चस्का? अस्पताल में कराहती रही गर्भवती, नर्स लेती रही चाय की चुस्की; फिर अचानक…

बिहार के सहरसा से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक गर्भवती ने नर्स और डॉक्टरों के होते हुए भी खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म दिया. महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि नर्स और डॉक्टर, किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. जब गर्भवती महिला दर्द से कराह रही थी, तब नर्स चाय की चुस्की लेने में व्यस्त थीं. उन्हें बताया भी कि महिला को दर्द हो रहा है. बावजूद इसके किसी भी नर्स ने उनकी मदद नहीं की.

महिला जब बच्चे को जन्म दे रही थी तो अस्पताल में मौजूद कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. सोशल मीडिया पर महिला के कई वीडियो वायरल हुए हैं. इसमें लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए. तब नर्सों ने अपनी सफाई दी. बोलीं- हमने महिला को टहलने को कहा था. लेकिन वो बाहर ही चली गई. उधर, इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. कात्यायनी मिश्रा ने कहा- प्रसव से पहले टहलाने के लिए कहा जाता है. इसी दौरान प्रसव हो गया होगा.

मामला सहरसा के सदर अस्पताल का है. यहां प्रसव वार्ड में तैनात नर्सों की लापरवाही के कारण एक गर्भवती ने अस्पताल परिसर में खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक, महिला सत्तर कटैया प्रखंड के खदियाही गांव की रहने वाली है. प्रसव पीड़ा होने पर आशा के साथ सदर अस्पताल आई थी.