गद्दारों को बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा… शिंदे गुट पर आदित्य ठाकरे का बड़ा हमला

उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने भायखला में चुनाव प्रचार के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन-जिन लोगों ने महाराष्ट्र को लूटने और तोड़ने का काम किया है, मैं उन्हें बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा और जेल में डालूंगा. मैं आपको ये वचन देता हूं.

आदित्य ने कहा पिछले दो साल में बीजेपी ने झगड़ा लगाने की बहुत कोशिश की लेकिन हम नहीं टूटे क्योंकि हम महाराष्ट्र धर्म जानते हैं और यही आगे लेकर चलना है. आने वाले एक दो दिनों में लोग आएंगे और कहेंगे हम हिंदुत्व वादी हैं. मैं कहता हूं कि हम हैं हिंदुत्ववादी. हमारा हिंदुत्व और बीजेपी का हिंदुत्व अलग है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व घर जलाता है और हमाला हिंदुत्व चुल्हा जलाता है.