चार दिन और तीन लाशें…भागलपुर में बेखौफ बदमाश हत्या की वारदात को दे रहे अंजाम

बिहार के भागलपुर में चार दिन में तीन लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं लोगों को कहना है कि बेखौफ बदमाश आए दिन किसी न किसी की हत्या कर रहे हैं. बदमाशों में पुलिस का डर नहीं है. वहीं पुलिस तीन लाश मिलने पर मामले की जांच में जुटी है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है.

भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना इलाके में शनिवार को एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, चार दिन के भीतर पुलिस को तीसरी लाश मिली है. वहीं पुलिस लाश मिलने के मामले को सुलझाने में जुटी है. जिले कोहढा बनकट्टा पोखर के पास एक युवक शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश की. लेकिन युवक का शव कुचला होने के कारण पहचान नहीं हो सकी.

शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस

युवक का शव मिलने के बाद लोदीपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया. पुलिस ने घटना स्थल की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटनास्थल पर पुलिस के कई सीनियर अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, युवक का सिर कुचला हुआ था.

नहीं हो सकी युवक की पहचान

घटना का जानकारी देते हुए डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि युवक का सिर ईट से कुचला गया है. जिसकी वजह से युवक की पहचान नहीं हो पाई है. घटनास्थल की जांच की गई है. एक खून लगा चप्पल मिला है.

घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर गंगटा पोखर में एक महिला का शव मिला था, महिला की पहचान नहीं हो पाई है और उससे दो दिन पहले भी एक महिला का शव मिला था. महिला का शव मिलने के बाद दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई गई थी.