यात्रियों पर गर्म चाय गिरने से मची अफरा-तफरी, तीन झुलसे, दो यात्री ट्रेन से कूदे, मौत

सागर/बीना। गोरखपुर से पुणे की ओर जा रही पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस में यात्रियों के उपर चाय गिरने के बाद अफरा-‘तफरी मच गई। तीन यात्री झुलस गए और दो घबराकर ट्रेन से कूद गए। इससे उनकी मौत हो गई। मामले में जीआरपी, आरपीएफ सहित भानगढ़ थाना पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 15029 गोरखपुर से पुणे जाने वाली पुणे एक्सप्रेस सुबह करीब 7 बजे के आसपास करोंदा स्टेशन के पास से निकल रही थी। इसी दौरान एक वेंडर चाय बेचने के लिए जनरल कोच में आया। वेंडर ने लापरवाही पूर्वक थर्मस को पकड़ा हुआ था और उसका ढक्कन अचानक से खुल गया।

इससे गर्म चाय जनरल कोच में नीचे सो रहे विश्वनाथ पिता रामसेवक उम्र 27 वर्ष निवासी निवासी गोंडा, मनीष पिता भोला राज उम्र 25 वर्ष निवासी महाराजगंज पुणे, दीपक पिता हरिशंकर उम्र 32 वर्ष निवासी गोरखपुर के ऊपर गिर गई। इससे तीनों बुरी तरह से झुलस गए।

इस दौरान कोच के अंदर अफरा-तफरी मच गई। गेट पर बैठे दो यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इधर वेंडर को यात्रियों ने पकड़कर ट्रेन के बीना स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।

एक सागर रैफर, दो भर्ती

मामले में मनीष ज्यादा झुलस गया, इस कारण उसे प्राथमिक उपचार देकर सागर जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। घटना भानगढ़ थाना क्षेत्र की थी, इसलिए भानगढ़ थाना पुलिस दोनों मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल लेकर आई। जीआरपी और आरपीएफ भी मामले में जांच कर रही है। जीआरपी एएसआई मूलचंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वेंडर को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।