पाशटा गांव में लक्कड टोल पर वारदात; केस वापस न लेने पर भड़के बदमाश

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा के गांव पाशटा में गुरुवार को बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। उसको फोन कर लक्कड टाल पर बुलाया था। कोर्ट मं चल रहे केस को वापस करने को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी। वारदात को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक सतपाल निवासी पाशटा को तीन नौजवानों ने पहले धमकाया और फिर गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली व्यक्ति के हाथ में लगी। घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल सतपाल ने बताया कि उसका पाशटा के ही कुछ लोगों के साथ कोर्ट में केस चल रहा है। आज सुबह किसी ने फोन करके उसे लक्कड के टाल पर बुलाया था।वहां पर 2 दोस्तों के साथ वहां पहुंचे उक्त नौजवान ने केस वापस लेने के लिए उसे धमकियां दी। सतपाल के अनुसार केस वापस लेने से इनकार करने पर उक्त नौजवान ने उसे गालियां निकालकर हाथापाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान उक्त नौजवान ने उस पर गोली चला दी और मौके से तीनों युवक फरार हो गए।