चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने संसद में उन्हें पंजाबी भाषा में दस्तावेज दिए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने राज्यसभा के सभापति को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस समय वह राज्यसभा में आए तो पूर्व सभापति एवं उप-राष्ट्रपति वैंकया नायडू ने उनके पंजाबी भाषा में बोलने का समर्थन किया था और आज उन्हें पंजाबी भाषा में दस्तावेज दिए गए हैं। हालांकि संत सीचेवाल ने बीते साल राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए महंगाई के मुद्दे पर 8 दिन बाद समय मिलने पर मायूसी जताई। उन्होंने कहा कि यदि समय से चर्चा की जाती तो 8 दिन खराब नहीं होते।